ग्राम- बांकल स्टेशन , राजनांदगांव
राजनांदगांव- २६ एवं २७ मार्च 2024 को दो दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतिस्पर्धा का आयोजन राधाकृष्णा युवक फाग समिती द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें झांकी वर्ग में ४००१ से ५०१ एवं गायन वर्ग ३००१ से ५०१ रूपये तक एवं प्रत्येक मण्डली को दी जाने वाली राशि १००१ रूपये है।
इसी दिनांक पर बांकल, खपरीकला, इन्दामरा, धनगांव, राजा भानपूरी, किरगी, खैरी, मचानपार, आरगांव में रखा गया है। उक्त मण्डली से निवेदन है कि अधिक से अधिक मण्डली कार्यक्रम में भाग ले।
यह जानकारी समिती के अध्यक्ष-
जितेन्द्र साहू, सीताराम सिन्हा, देवेन्द्र साहू ने दिये है।