जगदीश विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा खेलअलंकरण 

शहीद राजीव पाण्डे अवार्ड से सम्मनित

 राजनांदगाँव/ भारोत्तोलन (वेट लिफिटंग) व शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग)खेल के नर्सरी के रूप में संचालित जय भवानी व्यायम शाला के वेट लिफटर जगदीश विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ शासन खेल युवक कल्याण विभाग राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व खेल मंत्री द्वारा रायपुर दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित खेल अंलकरण समारोह २०१९-२०२० के लिए राज्य खेल अलंकरण समारोह में राजनांदगांव के वेट लिफटर जगदीश विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अवार्ड शहीद राजीव पाण्डे अवार्ड व नगद ३ लाख रूपया देकर छत्तीसगढ़ शासन ने जगदीश विश्वकर्मा को सम्मानित किया । जय भवानी व्यायम शाला के संचालक व जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री अमित अजमानी जी ने बताया कि, बड़ी गर्व की बात है कि हमारे छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव जिला जय भवानी व्यायाम शाला के वेट लिफटर जगदीश विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ शासन का सबसे बड़ा अवार्ड शहीद राजीव पाण्डे अवार्ड से सम्मानित किया गया । अजमानी जी बताया कि जगदीश विश्वकर्मा को पूर्व में भी राज्य शासन खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा शहीद वीर पंकज विक्रम व शहीद कौशल यादव खेललंकरण अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । यह उपलब्धि राजनांदगाँव जिला व जय भवानी व्यायाम शाला के लिए बहुत बड़ा सम्मान है । जगदीश विश्वकर्मा के सम्मान व उपलब्धि पर जय भवानी व्यायाम शाला परिवार व जिला शरीर सौष्ठव संघ जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, प्रशिक्षक, खिलाड़ी व खेल प्रेमी जनता ने बधाई प्रेषित की है।

यह जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles