“सामाजिक जागरूकता, नशामुक्ति अभियान के लिए महिला दिवस कार्यक्रम में युवाओं ने तुलेश्वर कुमार सेन का किया सम्मान”

 “विश्व महिला दिवस अचानकपुर में आयोजित”

साल्हेवारा:–वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा (जीरा टोला) के युवा साथी मनोज साहू (नेहरु युवा केंद्र) के द्वारा ग्राम के महिलाओ के सहयोग से ग्राम अचानक पुर में महिला दिवस पर विभन्न कार्यक्रम संगोष्ठी खेल कूद व विभन्ना विभाग स्वास्थ्य,पुलिस,शिक्षा, नशा मुक्ति,पंचायत के अतिथियों के द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम रखा गया व सम्मानित किया गया सबसे पहले भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई जी के स्मृति दिवस पर उन्हे नमन किया गया तत् पश्चात पुलिस विभाग से मोहगांव थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव जी ने ट्रैफिक वाहन, साइबर क्राइम,घरेलू हिंसा, अन्याय के खिलाफ आवाज,अनजान,काल,मैसेज का रिप्लाई न दे जैसे विभिन्न जानकारियां दिए,शिक्षा विभाग से संजीव धुर्वे जी के द्वारा भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले जी के संघर्ष व शिक्षा हर किसी के लिए अति आवश्यक ब आज के महिलाओ को सच की राह व हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया शिक्षक पन्ना लाल जी ने हर संभव बच्चो को बेहतर शिक्षा व्यवस्था में हम तैयार है कहा, नशा मुक्ति अभियान पर तन मन धन से समर्पित शिक्षक तुलेश्वर सेन जी ने नशा गुटखा,तंबाकू,शराब के सेवन से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है नशा करने से व्यक्तिगत नुकसान तो होता है उसके साथ साथ पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक नुकसान भी होता है उसके आसपास रहने वाले सभी लोगों को नुकसान होता है।गांव,समाज और देश का नुकसान होता है उसी पैसा को बचाकर बच्चों की शिक्षा और परिवार को आगे बढ़ाने में लगाना चाहिए।एक साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ कवि भी है तो अपनी कविता के माध्यम से जागरूकता लाया व महिला दिवस पर कविता से महिला का हौसला अफजाई किया, चिकित्सा विभाग से मितानिन दीदी ने हर संभव मदद चाहे वो प्रेग्नेट महिला को हॉस्पिटल पहुंचाना हो,जरूरी दवाई देकर मदद, पोलियो, फाइलेरिया से बचा, ओ आर एस घोल,कोरोना कार्य में किए कार्यों को जानकारी, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी जी ने बच्चो,महिला,पुरुष को सही पोषण आहार की जानकारी दिया,पंचायत से सरपंच नरसिंह साहू जी ने हर संभव पंचायत की ओर से मनरेगा,विकास कार्यों, अपना कार्य की जानकारी व एक एक नागरिक के मदद के लिए समर्पित है कहा,पुलिस ट्रेनिंग के लिए किशन धुर्वे जी ने पुरुष के साथ साथ बेटियो को भी पुलिस विभाग में जाने के लिए प्रेरित किया महिलाओ ने अपने कार्यों की जानकारी दिया बच्चो ने नित्य कर कार्यक्रम को बेहतर बनाया इस अवसर पर ग्राम के महिला,बेटी,युवा साथी, रामवतार साहू, दाउराम साहू जी, गण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles