महा शिवरात्रि पर स्वयं-भू-लिंगेश्वर भाठागांव में भव्य शिव पूजा

 11 मार्च से 19 मार्च तक श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा…

 संतों की होगी जमघट

 राजनांदगांव / शहर के निकटस्थ ग्राम गठुला के पास भेड़ीकला से लगे ग्राम भाठागांव में भीषण गर्मी के दिनों में एक खेत‌से धरती फोड़ प्रकट हुए भगवान स्वयं-भू-लिंगेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव पूजा का आयोजन किया गया है। स्वयंं-भू-लिंगेश्वर धाम के पुजारी विजेन्द्र वितरागी ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन 8 मार्च को मंदिर में शिव पूजन की बयार बहेगी। प्रात: भगवान शिव लिंगेश्वर में जलाभिषेक दुग्धाभिषेक व शिव स्त्रोत के पाठ सहित शिव चालीसा का जाप व महामृत्युंजय जाप से वातावरण शिवोमय बना रहेगा। वही देर शाम व रात में रामायण गायन व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण किया जाएगा। श्री रूद्र महायज्ञ व शिव पुराण कथा मंदिर समिति से जुड़े ग्राम के नरोत्तम साहू व अन्य शिव भक्तों ने बताया कि महाशिव रात्रि पक्ष के उपलक्ष्य में ग्राम भाठागांव स्वयं-भू-लिंगेश्वर धाम में जगद्गुरू शंकराचार्य के शिष्य आचार्य प्रवर श्री रामप्रताप शास्त्री जी द्वारा श्री रूद्रमहायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। 11 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में विभिन्न स्थानों से साधु संत महात्मा आदि पधार रहे है। कार्यक्रम के प्रथम दिन गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी वही प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से आगत संत महात्माओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री रूद्र महायज्ञ किया जाएगा। आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन 12 से 3 बजे अंचल की ख्याति प्राप्त मंडलियों द्वारा रामायण गायन एवं झांकी प्रदर्शन व प्रतिदिन 3 बजे से 6 बजे तक श्री शिवमहा पुराण कथा का आयोजन होगा। वही प्रतिदिन एक बजे से 3 बजे तक महाप्रसादी व 19 मार्च को अंतिम दिन दोपहर एक बजे पूर्णहूति एवं महाभंडारा का कार्यक्रम आयोजित है। उक्त धर्ममय कार्यक्रम का लाभ उठाने सभी धर्मप्रिय श्रद्धालु जनों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। उक्ताशय ‌की जानकारी मंदिर समिति के नरोत्तम साहू ने दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles