राजनांदगांव- कन्हारपुरी वार्ड क्र. ३४ के तिरंगा चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में इस वर्ष भी भव्य शिवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है। ७ मार्च २०२४ को शिवजी की भव्य बारात निकाली जाएगी। जिसमें वार्ड के श्रद्धालुगण शामिल रहेंगे। ८ मार्च २०२४ महाशिवरात्रि को भव्य जस जगरात मंडली द्वारा भजन- कीर्तन व सुन्दरकाण्ड का पाठ (गणेश मिश्रा ताल छापर वाले) पूजा पाठ एवं विशाल भण्डारा होगा। आयोजन समिति अध्यक्ष सोहन लाल साहू ने श्रद्धालुओ से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।