साल्हेवारा- साल्हेवारा मंडल के अंतर्गत आने वाले सुदूर वनांचल में स्थित ग्राम तुमड़ादाह (ठाकुरटोला) बैगा आदिवासियों का गांव है। विकास का बाट जोहते बैगाओ को वर्षों हो चला था। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वहां के बैगों ने अनुज साहू से मांग रखी थी की यहां न तो स्कूल है न ही आंगनबाड़ी इसकी व्यवस्था करें तो हम भाजपा को समर्थन देंगे। साहू ने उनसे वादा किया कि भाजपा के सरकार बनते ही दोनों काम पहले होगा। वर्तमान में प्रदेश में भाजपा सरकार आने के 2 महीने बाद ही माननीय मुख्यमंत्री जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह जी, एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तुमड़ादाह में प्राथमिक स्तर के स्कूल जिसमें विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 23, एवं मिनी आंगनबाड़ी जिसमें विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 18 है, खोल दिया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्कूल एवं आंगनबाड़ी का संचालन शुरू हो चुका है, एक शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की व्यवस्था कर दिया गया है। एवं जल्द ही भवन बनाने के लिए प्रयास जारी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह जी के द्वारा यहां पहले ही बिजली एवं पानी के लिए बोर की व्यवस्था किया गया है। युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज साहू ने यहां व्यवस्था का जायजा लिया जिसमे पाया कि स्कूल का संचालन अच्छे से हो रहा है, मध्यान्ह भोजन एवं गणवेश की भी अच्छी व्यवस्था है, वहीं स्कूल के एक विद्यार्थी में दृष्टि दोष पाया गया जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने पर कर्मचारी तत्काल उपस्थित हुए जिन्हे उचित उपचार के लिए निर्देश दिया गया। इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी पहली बार किसी स्कूल में दाखिला लिए है, इसलिए उम्र के अनुसार इनको कक्षा का आबंटन किया गया है एवं पढ़ाई का स्तर अच्छा है। गांव के सभी बैगा जनजाति खुश एवं भाजपा सरकार के संवेदनशीलता के प्रति आभारी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज साहू के साथ मिडिया प्रभारी सागर प्रजापति, भाजपा कार्यकर्ता अंजोरी बैगा, प्रकाश साहू एवं अन्य ग्रामीण बैगा उपस्थित रहे।