प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 16वीं किश्त की राशि का हुआ भुगतान
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किसानों को 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गईं। । योजनांतर्गत जिले के 1 लाख 16 हजार 292 कृषकों को 23 करोड़ 26 लाख रूपए का भुगतान उनके खाते में सीधे आधारबेस्ड प्रणाली के माध्यम से किया गया । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। अभियान को और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी होने के दिन को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू थी, उन्होंने बताया कि भारत सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान करना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केन्द्र क्षेत्रीय (सेन्ट्रल रोक्टर) योजना 1 फरवरी 2019 से संचालित है। योजना का उद्देश्य कृषकों को न्यूनतम आय सहायता प्रदान करना है। जिसकी राशि तीन समान किश्त 2000 रूपए कुल 6000 रूपए प्रति वर्ष कृषकों के बैंक खाते में अंतरित की जाती है। इस अवसर पर अशोक देवांगन, रोहित चंद्राकर, विवेक साहू, मनोज साहू,एस.के. सिंह,नागेश्वर लाल पांडे, डॉ गुंजन झा एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं किसान मौजूद रहे
।