राजनांदगांव. स्थित गायत्री विद्या पीठ केशर नगर में सी एस सी के माध्यम से बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में नाक कान गला के विशेषज्ञ डॉ मिथलेश शर्मा जी के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई शिविर के माध्यम गायत्री विद्या पीठ अंग्रेजी माध्यम के 85 तथा हिन्दी माध्यम के 32 के बच्चों का निःशुल्क परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान संस्था प्रमुख श्रीमती वत्सला अय्यर, सुश्री सीमा श्रीवास्तव, श्री प्रफुल्ल जी, अन्य शिक्षिकगणों एवम सी एस सी जिला प्रबंधक रवि सोनी, आशीष स्वर्णकार के अलावा अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहे ।