जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने नव दंम्पति को उपहार भेंट किए
राजनांदगांव। कुमरदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।इस आयोजन में रस्मों रिवाजों के साथ सात जोड़ों का विवाह कराया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने उपहार भेंट करते हुए सभी नव युगल जोड़ी को जीवन पथ पर आगे बढ़ाने की कामना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि आज की इस महंगाई के दौर में बेटी के विवाह के लिए विवाह करना मुश्किल हो गई है, इसलिए सरकार ने यह सामूहिक विवाह करने का उचित कदम उठाया है ताकि निर्धन व्यक्ति भी अपनी बेटी बेटा का विवाह उत्साह से कर सके. श्रीमती साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से गरीबों को राहत मिली है। इस अवसर पर कांति भंडारी,नरेश शुक्ला,हिरदे देवांगन, गोपाल साहू, देव पेंन्द्रो, हरिला चंद्रवंशी, भूनेश्वरी साहू, प्रतिमा साहू, पार्वती साहू, रेवती साहू,रचिता नायडू महिला बाल विकास अधिकारी सहित अन्य शामिल हुए।