राजनांदगांव । भाजपा के तेज तर्रार पार्षद श्रीमति खेमिन राजेश यादव ने समाचार पत्रों में छपी खबर स्टेशन पारा में महापौर एवं पार्षद द्वारा पानी की समस्या को लेकर चक्काजाम किये जाने पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महापौर श्रीमति हेमा देशमुख जी सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटक करना बंद करे अन्यथा अपने पद इस्तीफा देवे क्योंकि शायद महापौर जी को मालुम नही है कि सरकार व्यवस्था के तहत केन्द्र सरकार राज्य सरकार एवं स्थानीय सरकार की है। स्थानीय सरकार के तहत नगर निगम में कांग्रेस की महापौर भी सरकार है। तथा पानी बिजली एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का मुहैया करवाना नगर निगम सरकार की है। और स्वंय महापौर एवं कांग्रेस पार्षद की है। किन्तु लगता है। महापौर जी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को पचा नही पा रही है इसलिए कभी आयुक्त को ज्ञापन सौंपने एवं पानी के लिए चक्का जाम करने के कार्य सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रही है। अपने ५० महिने के कार्यकाल में ५ सामान्य सभी की बैठक भी बैठक भी नही करवा पाती है। जबकि निगम एक्ट के तहत हर दो माह सामान्य सभा आहुत करने का नियम है। आगे श्रीमति खेमिन यादव ने कहा कि महापौर जी को चक्काजाम धरना प्रदर्शन करना है तो तत्काल महापौर पद से इस्तीफा दे और धरना प्रदर्शन चक्काजाम करें।