राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई
राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनविकास एवं 1500 रोड अंडर ब्रिज,अंडरपास के लिए 41 हजार करोड रुपए की रेल परियोजना की सौगात मिली है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू शामिल हुई. कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शाल भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़, फुलबासन यादव समाजसेवी, प्रदीप गांधी पूर्व सांसद, विनोद खांडेकर पूर्व विधायक, मनोज अग्रवाल ट्रस्ट समिति अध्यक्ष, नारायण अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, गुलवंत सिंह, मोंटी भाटिया, अमित छाबड़ा, नूरुद्दीन, तुलसी मिश्रा, सुषमा कोठारी, मुनु बाबा, चंद्रेश वैष्णव, रामकुमार ड़ड़सेना, निलेश कुमार रेलवे के सभी अधिकारी, कर्मचारीगण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।