निरंकारी मिशन के ,150 सेवादल के भाई-बहनों ने, बूढा सागर के मार्निंगवाक के प्लेटफार्म को साफ किया  

राजनांदगांव सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से २५ फरवरी २०२४ को निरंकारी मिशन के१५० सेवादल के भाई-बहनों ने ,बूढा सागर के मार्निंगवाक के प्लेटफार्म को साफ किया एवं बूढ़ासागर में जो आस-पास में काई, पुराने कपड़े, चादरें, प्लास्टिक कचरा तथा विभिन्न प्रकार की अनुपयोगी कचरा ट्रैक्टरों में भरकर बाहर फेकवाया गया। इसमें नगर निगम द्वारा कचरा फेकने के लिए ट्रैक्टरों का एवं कुछ कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया। वार्ड पार्षद भाई दुर्गेश यादव ने भी बहुत अच्छा सहयोग किया। निरंकारी मिशन के ब्रान्च संयोजक रूपलाल जी राजवानी एवं संचालक बलीराम जी साहू एवं शिक्षक छबिल राम जी साहू ने साफ-सफाई में अत्यधिक योगदान दिया। सत्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज हमेशा अपने प्रवचनों मे कहा करते थे कि प्रदूषण इसांन के अन्दर हो या बाहर हमेशा हानिकारक होता हैं इसी तरह आज सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज भी घर-परिवार में प्रेम-प्यार और सहनशीलता का वास होना चाहिए घर-परिवार को छोडकर कभी भी किसी भी स्थिति में कोई भी गलत काम नही करना चाहिए और न ही समाज पर बोझ बनना चाहिए और जितना हो सके सभी का भला ही करना चाहिए क्योंकि सबके भले में आपका भी भला ही होगा।

 यह जानकारी मीडिया प्रभारी मदनलाल नवलानी ने दी एवं बताया कि बूढा सागर मे माता शीतला मंदिर से लेकर आवाना होटल, शिव मंदिर एवं झूलेलाल घाट तक मार्निंगवाक प्लेटफार्म का साफ-सूथरा रखने में मीलेट्री के जवान भाई नरेश साहू,अमित पंजवानी,राजेन्द्र पंजवानी,आकाश लालवानी,मनीष राजवानी,राजकुमार नवलानी,अमित धनवानी,भिमनानी परिवार,लालवानी परिवार,चांदवानी परिवार,राजवानी परिवार,प्रजापति परिवार,पंजवानी परिवार,साहू परिवार कोटरा सरार इन सभी ने साफ-सफाई मे बहुत ही सुन्दर योगदान दिया इन सभी का निरंकारी मिशन के ब्रान्च संयोजक रूपलाल राजवानी जी ने तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles