छुरिया।खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भर्रीटोला अ मे आज भूमिपूजन सड़क निर्माण का कार्य रेनूटोला से भर्री टोला अ अनुमानित लागत 57 लाख रुपए भूमि पूजन मे राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर चंद्रिका प्रसाद ड़ड़सेना, अजय पटेल, चंद्रिका प्रसाद साहू,संजय सिन्हा,नकुल साहू, नवल चंद्रवंशी, पुनाराम चंद्रवंशी, तोमन यादव, राजेश्वर ध्रुव, छबिलाल यादव, लोकेश चंद्रा,रेवाराम साहू, मोहन दास साहू, दुलारू राम साहू,जग्गू राम चंद्रवंशी, खिलावन साहू,धनीराम साहू,बोद राम साहू, भगत चंद्रवंशी,घनश्याम साहू आदि मौजूद रहे।