जिले का गौरव बनी ग्राम बघेरा की लक्ष्मी

इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य के लिए चयनित

उपरवाह _दिनांक 1 एवं 2 फरवरी2024 को इंस्पायर अवार्ड मानक 2022_23 हेतु जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कबीरधाम जिले में किया गया था जिसमें ग्राम बघेरा की मिडिल स्कूल की छात्रा कुमारी दामिनी देवांगन एवं कुमारी लक्ष्मी साहू ने शिक्षिका श्रीमती मधुलिका विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। दोनों ही छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दामिनी ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जल प्रदूषण रोकने पर आधारित मॉडल एवम लक्ष्मी साहू ने ऊर्जा संरक्षण पर आधारित मॉडल बनाया जिसे सभी निर्णायको द्वारा सराहा गया। इसी मॉडल हेतु लक्ष्मी साहू को राज्य स्तर पर चयन किया गया जिले से लगभग 200 छात्र-छात्राओं के मॉडल प्रदर्शन के लिए कबीरधाम गए थे जिनमें से 15 छात्रों को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया उसमें से एक ग्राम बघेरा की लक्ष्मी साहू रही। छात्रा कि इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत बघेरा के सरपंच श्री हरीश देशमुख जी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दुर्जन लाल देवांगन जी एवं समस्त सदस्यों तथा संकुल प्राचार्य श्रीमती सैमुअल मैडम, संकुल समन्वयक श्री गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी सर एवं समस्त शाला परिवार ने छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles