मोटरयान अधिनियम के तहत किया गया बाइक जप्ति की कार्यवाही।
’ जिले में यातायात नियमों का पालन करने पुलिस अधीक्षक की अपील
खैरागढ़- दिनांक 03फरवरी 2024 को जिले के पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस) के निर्देशन में जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारु से संचालित करने जिले के सभी थानों व नवगठित यातायात शाखा को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके परिपालन में जिले मेंआवश्यक वाहन चेकिंग पाॅइंट लगाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले बाइकर्स गैंग पर कार्यवाही करने एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था इसी तारतम्य मे यातायात पुलिस व खैरागढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग पाॅइंट लगाकर मोटरसाइकिल चालको को अत्यंत तेज रफ्तार एवं खतरनाक ढंग से स्टंट करते रहने पर द्वारा खतरनाक व तेज गति से मोटर साइकल चलाते रहने से पांच वाहन चालक जिनमे(1) नीरज यादव पिता ध्रुव राम यादव उम्र 23 साल साकिन नया टिकरापारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला के. सी. जी.
(2) शिवम यादव पिता विजय यादव उम्र 24 साल दौऊचौरा खैरागढ़
(3) किशन निषाद पिता शिव प्रसाद निषाद उम्र 21 साल साकिन अमलीडीह खैरागढ़
(4) चिंटू निषाद पिता स्वर्गीय नारद निषाद उम्र 20 साल साकिन दाऊचौरा खैरागढ़
(5) चंदन उर्फ राजा सारथी पिता राजेश सारथी उम्र 24 साल साकिन दौऊ चौरा खैरागढ़ सभी थाना खैरागढ़ जिला के. सी.जी. के निवासी हैं,तेज आवाज वाले सलेन्सर जिसके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 184, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि जो भी खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाया जाता है तो उसका नंबर नोट करके कंट्रोल रूम में नोट करावे जिससे इन बाइकर्स गैंग पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। उक्त कार्यवाही में यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह , si वीरेंद्र चंद्राकर ,asi चेतू राम आर्य वह ट्रैफिक स्टाफ आर* गजेंद्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।