राजनांदगांव :- दिनांक:- ३ एवं ४ फरवरी तुमड़ीबोड़ ग्राम समीप खैरी में नवकिरण सामाजिक संस्था एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से रामचरित मानस गान सत्संग का आयोजन रखा गया है। जिसमें १६ मंडली अपनी प्रस्तुति देगें अध्यक्ष रेमन वर्मा के बताये अनुसार प्रथम दिवस श्री प्रज्ञा मानस परिवार सोरिद खुर्द, सेम्हरतला राजिम, उपरवाह रायपुर, बोरेदा पाटन, बालिका मानस मंडली जेल रोड़ धमतरी, गोकुलपुर धमतरी, सलिहाटोला महाराष्ट्र, जीवतरा महासमुन्द, द्वितीय दिवस हनमुंत मानस परिवार, परसट्ठी राजिम, कचना , बनबोड़ डोंगरगढ़, जुगदेही धमतरी कोनारी दुर्ग, पापरा बालोद, जिन्दागाँव कबीरधाम अपना प्रस्तुति देंगें। मानस समारोह के उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र यादव जी जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव,श्री रामाकांत साहू समाज सेवी, पंकज चौधरी, हेमंत वर्मा, पिताम्बर देशलहरे, हीरालाल साहू, पुरूषोत्तम वर्मा ग्राम पटेल, समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष टाईगर क्लब अजय जैन समाज सेवी संजय झा, मोहन पाल, दिनेश वर्मा, बिनाधर वर्मा, मामेश साहू , डॉ.ईदल पटेल, पोखराज पाल, भुनेश्वर साहू, ईश्वर साहू, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक गण की उपस्थिति में होगा। आरगाँव, राजा भानपुरी में सम्मेलन आयोजित है उक्त जानकारी तारस तेलासी ने दी।