उपभोक्ता आयोग, राजनांदगांव द्वारा 155 मामले निपटाये।
राजनांदगांव।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजनांदगांव द्वारा माह जनवरी 2024 में अध्यक्ष श्री योगेशचद्र गुप्त व सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा 155 प्रकरण का निपटारा एक माह में किया गया। उक्त प्रकरणों में कुल राशि 05 करोड़ रूपये का अवार्ड पारित कर उपभोक्ताओं को लाभ दिलाया गया।
सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस जो पूर्व में लोकपाल की सेवा दे चुके है, वर्तमान में जिला आयोग के सदस्य है, उन्होंने बताया कि अप्रैल से अभी तक 600 प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है। अध्यक्ष महोदय के मार्ग दर्शन में उपभोक्ताओं के प्रकरणों को त्वरित रूप से निपटाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहे। आयोग के समस्त कर्मचारियों द्वारा भी लगन व निष्ठा से कार्यकर जिला आयोग को एक नई उंचाई प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।
उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री योगेश चन्द्र गुप्त द्वारा अधिवक्ताओ से यह अपिल की गयी कि अपने प्रकरणों में शपथपत्र के साथ ही दस्तावेज प्रस्तुत कर देवें जिससे की उपभोक्ताओ के प्रकरणो का निपटारा शिघ्रता से किया जा सकें। अनावश्यक रूप से प्रकरणों में तारिख ना लि जावें। इससे न्यायप्रणाली में सूधार होगा व उपभोक्ताओ को अपने प्रकरण लगाने की छः माह के अंदर निराकरण करने की कोशिष की जा रही है। पूर्व के लंबित प्रकरणों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए उसे निपटाया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा प्रदान की गयी।