अंतरिम बजट विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम – परवेज़ अहमद

राजनांदगांव । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज़ अहमद पप्पू ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया में भारत को तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प जो पीएम मोदी ने किया है, उसी के अनुसार वित्तमंत्री का यह बजट देश की आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने वाला है, उद्योग की तरक्की करने वाला और नए रोजगार क्रिएट करने वाला है। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

श्री अहमद ने आगे कहा कि इस बजट की सबसे बड़ी घोषणा जय अनुसंधान योजना है जिसके लिए बजट में कॉर्पस फंड के रूप में 1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। जो भी निजी संस्था ऋण का विकल्प चुनेगी, उन्हें 50 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त ऋऋण मिलेगा । इसका सीधा लाभ भारत की नई पीढ़ी को होगा ।राष्टीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। इनोवेशन एक क्रांति का रूप ले चुका है। स्किल इंडिया के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं की स्किलिंग और अप-स्किलिंग की जाएगी ।तीन नए रेलवे कॉरिडोर की बात की गई है इसका सीधा मतलब है कि कुशल जनशक्ति को अधिक रोजगार मिलेगा और लोगों की जीवनशैली में सुधार होगा। संक्षेप में यह बजट कल्याण और धन सृजन के बीच अच्छी तरह से संतुलित है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles