विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर
राजनांदगांव :- समाज सेवक संघ द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाईन किया गया है। ‘‘कैंसर व्याधि और निदान’’विषय पर लगभग एक हजार से पंद्रह सौ शब्दों के मध्य निबंध लिखना है। प्रविष्टियाँ व्हाट्सअप पर समाज सेवक संघ के अध्यक्ष समाज सेवी श्री संजीव सिंघल के मोबाईल नं. ६२६१११३७३० पर अथवा संघ की जिलाध्यक्ष कु. दिव्या वर्मा के मोबाईल नं. ९६९१४५४७१४ पर १५ फरवरी २०२४ के पहले प्रेषित कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को नगद धनराशि से पुरूस्कृत जायेगा। आयु सीमा नहीं है।