विधानसभा अध्यक्ष, आदिम जाति कल्याण एवं वन मंत्री सहित सांसद, विधायक एवं अन्य अतिथि होंगे शामिल
राजनांदगांव, 31 जनवरी 2024
शासकीय पोष्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव में जिला स्तरीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन शनिवार 03 फरवरी को किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक एवं छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री चन्द्रेश ठाकुर ने बताया कि समारोह में राजनांदगांव जिले के अलावा नवगठित खैरागढ़ एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी जिले के छात्रावासी विद्यार्थी शामिल होंगे। श्री ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 03 फरवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पाण्डे करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख के अलावा संभाग आयुक्त बस्तर श्री श्याम धावड़े, सेवा निवृत्त डीआईजी श्री आर एस नायक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का समापान 03 फरवरी को शाम 06 बजे किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक केशकाल विधानसभा श्री नीलकंठ टेकाम, आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव श्री नरेंद्र दुग्गा, संभाग आयुक्त सरगुजा श्री जीआर चुरेंद्र, वरिष्ठ आईपीएस आॅफिसर श्री डीआर आचला एवं श्री एसआर सलाम, वित्त नियंत्रक कोष, लेखा विभाग छत्तीसगढ़, मुख्य अभियंता मर्चेंंट नेवी श्री हिरे सिंह घावड़े, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री गरीब शाह मण्डावी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में सेनानी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल राजनांदगांव श्री बीपीएस राजभानू, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री जेआर ठाकुर, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अंबागढ़ चैकी डाॅ. केआर मण्डावी, श्री नीलकंठ गढ़े, कार्यपालन अभियंता आरआर खरे, श्री सीएल चंद्रवंशी, श्री मुकेश ठाकुर एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। प्राचार्य दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डाॅ. केएल टांडेकर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एचआर ध्रुव, उपायुक्त आबकारी विभाग श्री नोहर सिंह ठाकुर, पूर्व संभागीय अध्यक्ष गोंड समाज श्री जगत सलामे सहित श्री विष्णुदेव ठाकुर एवं लेखराम मात्रा के अलावा अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। छात्रावास के अध्यक्ष श्री बिट्टू कोमरे, उपाध्यक्ष श्री डामेश्वर चंद्रवशी, सचिव श्री हितेश चंद्रवंशी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी छात्रावासी छात्र-छात्राओं, नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सभी स्वजातिजनों को अधिक से अधिक संख्या मंे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।