डोंगरगांव:=शासकीय प्राथमिक शाला -बड़गांव चारभांठा के शिक्षक श्री दयाल दास साहू को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नवाचारी कार्य के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया। यह शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया जाने वाले विभिन्न कार्यों में जैसे कक्षा शिक्षण रोचकता के साथ नवाचारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकारी के उद्देश्य को लेकर नवाचारी गतिविधियां समूह गठित किया गया है। यह भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्वप्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है। इस समूह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष भी दिनांक 28जनवरी2024को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विषयगत कार्य एवं नवाचार पाठ्य सामग्री रोचक गतिविधियों टी.एल.एम.जैसे–कैलेण्डर..के माध्यम से दिनांक,माह, वर्ष तथा दिन की जानकारी । हिन्दी शब्दों का मैजिक बाक्स के द्वारा अध्ययन, संख्या पहचान बस के द्वारा संख्या ज्ञान, अंग्रेजी शब्दों का मैजिक बाक्स इत्यादि का उपयोग कर शिक्षा को रोचकपूर्ण बनाने के लिए हमारे विकासखंड -डोगरगांव जिला -राजनांदगांव के शासकीय प्राथमिक शाला -बड़गांव चारभांठा के श्री दयाल दास साहू सहायक शिक्षक को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नवाचारी कार्य के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से मुख्य अतिथि राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ एम सुधीश , रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, रायपुर डी एम सी श्री आर के पटले, रायपुर डाइट के प्राचार्य एवं नवाचारी समूह के संचालक श्री सुनील सूर्यवंशी ने सम्मानित किए।
शुभचिंतको दी शुभकामनाएं
दयाल दास साहू को सम्मानित होने पर शासकीय प्राथमिक शाला -बड़गांव चारभांठा के प्रधानपाठक श्री अशोक कुमार ठाकुर व शाला परिवार, पूर्व माध्यमिक शाला तथा हां.से.शाला के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं, संकुल समन्वयक नूतन सिंह हिरवानी एवं पालकों द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान मिलने पर अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।