मोदी जी की नीतियों से व्यापार-व्यवसाय में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि-सुनील सिंघी
० जीएसटी के कारण देश की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत हुई-संतोष पांडे
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के बैनर तले होटल राज इम्पीरियल में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पूरे जिले भर के व्यापारी एकत्रित हुए जिससे पूरा माहौल गहमा- गहमी भरा रहा। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के चेयरमेन सुनील सिंघी ,सांसद संतोष पांडे व महापौर श्रीमती हेमा देशमुख दामोदर दास मूंदड़ा,शरद अग्रवाल,राजा माखीजा अनिल बरडिया हंसमुख रायचा संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत श्री किशन खंडेलवाल कुलबीर सिंह छाबड़ा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। राज इम्पीरियल हॉटेल के खचाखच भरे हाल में बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कहा कि देश के उर्जावान प्रधानमंत्री मोदी जी की जन हितैषी नीतियों के कारण व्यापारी भाईयों का व्यापार-व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। लोगों का व्यापार व्यवसाय अच्छी तरह फल-फूल रहा है। जीएसटी के कारण जहां देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत हुई है वही पूरे देश भर में सडक़ों के बिछाए जाल से व्यापार-व्यवसाय बढ़े है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी की वजह से हमारा भारत देश पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रहा है।
7 ट्रिलियन डालर पहुंचेगी अर्थ व्यवस्था
इसी तरह सांसद संतोष पांडे ने मोदी जी की सर्वपेक्षा मुखी नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि उक्त वजह से उत्तर प्रदेश आज उद्योग के मामले में अव्वल हो गया है। इसी तरह गुजरात भी व्यापार-व्यवसाय के मामले में आगे बढ़ा हुआ है। व्यापार जगत में मोदी जी की जीएसटी व व्यापार सरलीकरण की वजह से जम्मू काश्मीर ने उद्योग लग रहे है। विश्व के कुल 193 देशों में से 169 देश का यहां उद्योग व्यापार खुल चुके है। आज मोदी जी की दूर दर्शिता पूर्ण नीतियों की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था आने वाले दिनों में 7 ट्रिलीयन डालर तक पहुंचने वाली है। जो दुनिया के तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था साबित होगी ।
राज इम्पीरियल के व्यापारी सम्मेलन में पधारी महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने व्यापारियों की एकता की सराहना की व कहा कि व्यापारियों ने कोरोना काल में खुल कर सहयोग व सहायता की। इस दौरान व्यापारी सम्मेलन के भव्य मंच में शहर के वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाज सेवी दामोदरदास मुंदड़ा, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन केट के जिला अध्यक्ष राजेश डागा (राजू), सूर्यकांत चिंतलाग्या, रमेश परतानी, चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश महामंत्री राजा माखीजा, आलोक बिन्दल, रघुवीर बाधवा, विनेश चोपड़ा आदि उपस्थित थे। व्यापारी सम्मेलन अवसर पर उपरोक्त अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण चेम्बर आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने दिया और चेम्बर की गतिविधियों के सम्बंध में विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमेन, सुनील सिंघी का 40 एसोसिएशन द्वारा भाव-भीनी सम्मान किया गया।
धर्म नगरी में दर्शन
श्री सिंघी के राजनांदगांव आगमन से पूर्व धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंच कर चन्द्रगिरी में विद्यासागर महाराज का दर्शन किया गया व मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर देश की खुशहाली व सबकी सुख -शांति की दुआए मांगी। इस दौरान श्री सिंघी के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, राजू डागा, आलोक बिन्दल, कैट के रोहित माखीजा व शुभम तेजवानी आदि उपस्थित थे जिनका स्वागत मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह बन्नोआना, प्रकाश बिंदल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल आदि द्वारा किया गया। शहर में रविवार शाम को राज इम्पीरियल में आयोजित इस गरिमामय व्यापारिक सम्मेलन में रईस अहमद शकील राजा माखीजा, आलोक बिंदल, राजू डागा, संजय तेजवानी, गोल्डी बरडिया, सुमीत खंडेलवाल राजकुमार बाफना, ज्ञानु बाफना, हरिश मोटलानी, चंकी अग्रवाल, सुधा पवार, रूबी गरचा, विनोद लोहिया, दुश्यंत दास, संजय चोपड़ा, नवीन माखीजा, आदित्य अग्रवाल, पवन घनशानी, घनश्याम वाधवानी, ओमप्रकाश भूतड़ा, सुरेेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय भसीन ने किया। उक्ताशय की जानकारी आलोक बिन्दल द्वारा दी गई।