रोमांचक मुकाबले में नवल टाटा ने ‘सडनडेथÓ के जरिए सीटीसी महाराष्ट्र को हराया

80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2024

– एसईआर कोलकता, सेल राउरकेला की एकतरफा जीत

राजनांदगांव 30 जनवरी 2024। एसईआर रेल्वे कोलकता ने एक आसान मैच में साई सुंदरगढ़ को 8-3 गोल से व दूसरे मैच में सेल अकादमी राउरकेला ने मेजर ध्यानचंद स्पोट्र्स कॉलेज सैफई को 4-1 गोल से पराजित करते हुए 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के अगले रांउड में पहुंची। वहीं एक अन्य रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में नवल टाटा अकादमी जमशेदपुर ने सीटीसी महाराष्ट्र को सडनडेथ में 8-7 गोल से पराजित किया। आज मैच में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री शिव धकेता, श्री संजू पटेल, श्री अमित माथूर, श्री शिवा चौबे, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

स्टेडियम समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में एसईआर कोलकता ने साई सुंदरगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 3 गोल के विरूद्ध 8 गोल से पराजित किया। मैच के प्रारम्भ से ही रेल्वे के खिलाड़ी आक्रमण प्रारम्भ कर दिए थे और पहले क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में अमनदीप लकरा ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भी 24वें मिनट में रेल्वे के नोवल टोपनो ने गोल कर स्थिति 2-0 गोल पर ला दी थी। तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में साई के आदित्य कुजूर ने गोल कर 2-1 गोल पर मैच ला दिया, लेकिन इसके बाद तीसरे व चौथे क्वार्टर में रेल्वे कोलकता ने एक के बाद एक 6 गोल किए, जिसमें अमरजीत लकरा, पीयूष लकरा, लेबन लुगुन, दीपक किशोर एक्का, बिरसा ओरिया ने यह गोल किया। वहीं सुंदरगढ़ की ओर से कप्तान इमन जोजो और आकाश एक्का ने गोल कर अपनी टीम के हार के अंतर को 8-3 गोल पर ला दिया।

दूसरे खेले गये आसान मैच में सेल हॉकी अकादमी राउरकेला ने मेजर ध्यानचंद स्पोट्र्स कॉलेज सैफई को 4-1 गोल से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सेल ने पहले क्वार्टर के 15वें मिनट में कप्तान सोनू निषाद के गोल से 1-0 गोल की बढ़त बना ली थी। दूसरे क्वार्टर में भी 20वें मिनट में करन लकरा ने गोल कर मध्यांतर पूर्व 2-0 गोल से सेल को आगे कर दिया था। उत्तरार्ध के खेल के 44वें मिनट में सैफई के रोमित पाल ने मैदानी गोल कर स्थिति 2-1 गोल पर ला दी थी, लेकिन मैच के चौथे क्वार्टर में सेल ने 45वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर बनाया, जिस पर नबीन लकरा ने गोल किया और चौथा गोल 58वें मिनट में सेल के ही देवनाथ ननवार ने कर अपनी टीम को 4-1 गोल से जीत दिला दी। स्पर्धा में अब तक का सबसे संघर्षपूर्ण मैच नवल टाटा व सीटीसी मुम्बई के मध्य खेला गया, जिसमें सडनडेथ के जरिये नवल टाटा 8-7 गोल से विजय रही। मैच के प्रारम्भ से ही दोनों टीमें गोल करने के अवसर खोज रही थी और चौथे मिनट में मुम्बई के राज पाटिल ने गोल करते हुए 1-0 गोल की बढ़त दिला दी थी। दूसरा गोल मुम्बई ने 15वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर के जरिए ए. नाचप्पा ने गोल कर 2-0 गोल से बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर के 19वें मिनट में नवल टाटा को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे उज्ज्वल पाल ने गोल में तब्दील कर 2-1 गोल की स्थिति पर मैच को ला दिया था। इसके बाद मैच के 51वें मिनट में मुम्बई के खिलाड़ी द्वारा गोल पोस्ट के ऊपर गलती करने का खामियाजा भुगतना पड़ा और टाटा को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर पुन: उज्ज्वल पाल गोल कर मैच 2-2 गोल की बराबरी पर ला खड़ा किया। जिसके बाद मैच का निर्णय पहले पेनाल्टी शूट ऑउट के जरिए लिया गया। जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर थी। इसके बाद मैच का निर्णय सडनडेथ के जरिए हुआ। जिसमें नवल टाटा के दीपक सोरेंज ने निर्णायक गोल किया वहीं मुम्बई के राज पटेल गोल नहीं कर सकें।

आज के खेले पहले मैच में श्री राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार जोसेफ कोंगारी एसईसी रेल्वे कोलकता, दूसरे मैच में सोनू निषाद सेल अकादमी राउरकेला को और तीसरे मैच में भीमसेन किसकु नवल टाटा जमशेदपुर को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

आज के मैच-

पहला मैच दोपहर 12.15 बजे से जीएसटी चेन्नई विरूद्ध स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ

दूसरा मैच अपरान्ह 1.45 बजे से मणिपुर विरूद्ध नवल टाटा जमशेदपुर

तीसरा मैच अपरान्ह 3.30 बजे से महाराष्ट्र हॉकी विरूद्ध एसईआर कोलकता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles