आज की चुनौतियों से भरे शैक्षणिक परिदृश्य में परीक्षाएं किसी पर्वत की ऊंची चोटी से कम नहीं लगती और ऐसे समय में डर तथा तनाव से घिरना स्वाभाविक हो जाता है। इन परिस्थितियों को संभालने के लिए परीक्षा के डर को उत्साह में बदलने की एक सकारात्मक पहल के साथ करुणा बुध्द विहार शांतिनगर में 9 वीं से 12 वीं के छात्र-छात्राओं के आगामी मार्च माह में होने वाले वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को शैक्षणिक मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य मार्गदर्शक के रूप में पायल सेन एवं जितेंद्र नागदेवे शिक्षक के रूप में शिक्षा एवं परीक्षा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किये। कार्यशाला में उत्साहवर्धन व मनोबल बढ़ाने हेतु विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य में दसवीं बोर्ड में टॉप टेन में अपनी जगह बनाने वाले अमन सुष्माकर शांतिनगर, मुस्कान गजभिये स्टेशनपारा, नीलम साहू जी ग्राम गठुला उपस्थित थे। जिन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपना अनुभव साझा करते हुये मार्गदर्शन किया। यह आयोजन बौध्द सेवा समिति एवं रमाआई महिला मंडल, करुणा बुध्द विहार शांतिनगर राजनांदगांव (छ. ग.) के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप कोल्हाटकर, संजय हुमने, कुणाल बोरकर, कविता साहू, अविनाश खोब्रागढ़े, मैडी खापर्डे, ललित कामड़े, पायल खोब्रागढ़े, रानू कामड़े, बाल धम्मसभा के विद्यार्थियों सहित शहर के अन्य वार्डों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।