भगवान श्री रामचंद्र जी की अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर ग्राम लिटिया में भी दीप उत्सव और प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया गया।
समस्त ग्रामवासियो ने , गांव की प्रमुख संस्थाएं व सेवाभावी लोगों ने मिलकर और सभी भगवान श्री रामचंद्र जी के भक्तो ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए बहुत ही मेहनत किये।
लोगों ने अपने-अपने घरों में मोहल्ले में तोरन पताका आदि से सजावट की संध्या को अपने-अपने घरों में दीप जलाकर,रंगोली बनाकर और पास के मंदिर और चौक चौराहा में भी दीप लाकर सजाया और जोरदार आतिशबाजी के साथ धूमधाम से दिवाली मनाया गया
गांव में सर्वप्रथम श्री राम युवा शक्ति एवं प्रयास ग्रुप के सदस्यों के माध्यम से भगवान श्री रामचंद्र जी की जय घोष रैली मोटरसाइकिल रैली के रूप में निकालकर सबको कलश यात्रा मे शामिल होने के लिये अपील किया गया,साथ ही समाज सेवको व गांव प्रमुखो द्वारा बाजार चौक से कलश यात्रा निकालकर,और निषाद समाज के द्वारा भक्त राज गुहा जी की जयंती मनाते हुए भव्य कलश यात्रा के साथ गांव भ्रमण किया गया। संध्याकालीन खीर पुरी के रूप में प्रसादी वितरण किया गया और गांव में भंडारे का भी आयोजन किया गया