राजनांदगांव भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू ने प्रेस विज्ञप्ति मे कहा कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र मे किये वादे के अनुरूप कार्य करना प्रारंभ कर दी है इसी कड़ी मे दारू भट्ठी की दुकाने नही खोलने मंत्री परिषद का निर्णय से वातावरण बेहतर होगा घरेलू हिंसा अपराध चोरी डकैती पर नियंत्रण होगा परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, पैसे की बर्बादी नही होगी,
श्रीमती पूर्णिमा साहू ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार मे नवनियुक्त मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री द्वय माननीय अरूण साव माननीय विजय शर्मा सहित पूरे उनके मंत्री मंडल के उक्त निर्णय की सराहना करते हुये साधुवाद सम्प्रेषित की है साथ ही नारी शक्ति वंदन योजना को भी जल्द लागू कर एतिहासिक कदम पर आभार प्रकट की है इससे महिला वर्ग मे प्रसन्नता व खुशी का माहौल है माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी की गैरण्टी ने हरवर्ग मे विश्वास बढा़या है