कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न मिलने पर नाई समाज मे हर्ष
राजनांदगाँव/ नाई समाज के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बिहार के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्रद्धेय स्व कर्पूरी ठाकुर जी का 100 वा जन्म दिवस संस्कारधानी शहर गांधी चौक में मिठाई बाट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय कौशिक जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवशरण सेन सांसद प्रतिनिधि ने की विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री धन्नू लाल सेन, सेलून संघ के जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर श्रीवास, जिला सेन समाज महामंत्री और विश्व हिन्दु परिषद के श्री अनुप श्रीवास जी, जिला सेन समाज पूर्व महासचिव मोती श्रीवास जी और मातृ शक्ति संयोजक श्री मती निशा श्रीवास जी उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम मे श्री विजय कौशिक ने ठाकुर जी के जीवन को याद कराते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी बिहार सरकार के दो बार मुख्यमंत्री रहे। वे दलित शोषित पीड़ित समाज के लिए हमेशा आवाज बनें। उन्होने रुढ़ीवादी विचारों का विरोध करते हुए अपनी माता जी के मृत्यु भोज नहीं करा कर सामजिक जन चेतना जगाई तथा उन्ही धन को समाज कार्य मे लगा दिया था। बाल्यकाल मे वो नाई का पुस्तेनि कार्य करते थे पर गरीब अशिक्षित दलित शोषित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए समाजिक कार्यो से जुड़ गये तथा देश के आजादी के आन्दोलन में भाग लिया।
सभा को सम्बोधन करते हुए श्री देवशरण सेन ने कहा आज ठाकुर जी की 100वी जन्मजयंती पर केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न प्रदान करना निश्चित ही श्री कर्पूरी ठाकुर जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।और वह न केवल बिहार प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के हर समाज के साथ पूरे सेन भारतीय नाई समाज के लिए गौरव की बात है।
महामंत्री अनुप श्रीवास जी ने कहा की ठाकुर जी शोषित गरीब परिवार को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए समाज हित मे अपनी सेना बना कर 400 बन्दुके भी खरीद ली थी। सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले नेता जी जिनका विपक्ष की सरकार भी सम्मान भाव से आदर करते थे।
सेलुन संघ जिलाध्यक्ष ईश्वर ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन सामजिक समरसता के कार्य, सामाजिक सदभावना के साथ कार्य मे लगा। ठाकुर जी सदैव नाई समाज के सभी सामजिक जनो को समाज और राष्ट्र हित मे कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेंगे और उनके व्यक्तित्व से आने वाले भविष्य के पीढ़ी को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
जिला मीडिया संयोजक इन्द्रद्वीप हीरा सेन ने आगे बताया की जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम पर श्री विजय कौशिक जी, श्री देवशरण सेन जी, श्री धन्नू लाल सेन जी, श्री ईश्वर श्रीवास जी, श्री मोती लाल श्रीवास जी, श्री अशोक सेन जी, श्री बेनीमाधव सेन जी, श्री बबला सेन जी, मातृ शक्ति निशा श्रीवास जी, ममता सेन जी, श्री ईशा सेन जी, गौरी श्रीवास जी, कान्ति सेन, पायल श्रीवास, केशरी श्रोवास जी सहित कार्यक्रम को सफल बनाया गया । यह जानकरी को जिला मीडिया प्रभारी प्रेमलाल सेन ने दिया और जिला सेन समाज के द्वारा शुभकामनाये प्रेषित की