जिला स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम- बड़गांव चारभांठा (डोंगरगांव) में दिनाँक 23 एवं 24 जनवरी को सम्पन्न हुआ। जिसमें 4 ब्लाक शामिल हुआ। जिसमें डोंगरगढ़ की टीम भी शामिल हुई। क्रीड़ा प्रभारी राजकुमार नंदेश्वर एवं श्री देवेंद्र आम्बादे के मार्गदर्शन में मनोज कुमार वर्मा जनरल मैनेजर के नेतृत्व में डोंगरगढ़ के टीम ने बढ़-चढ़कर खेल का जौहर दिखाया। हमारे DGG के बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ खेल का प्रदर्शन किया और सामुहिक खेल में भी कबड्डी माध्यमिक बालक /बालिका प्रथम और प्राथमिक बालक कबड्डी प्रथम एवं व्यक्तिगत खेलो में प्रथम/द्वतीय स्थान हासिल किए। हमारे डोंगरगढ़ के शिक्षकों जिनकी ड्यूटी जिला खेल में लगी थी सबका सहयोग अतुलनीय था। सबने बच्चों के उत्साहवर्धन में कोई कसर नही छोड़ी। सबके प्रयास से हमने अच्छा प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।यह जानकारी जनरल मैनेजर डोंगरगढ़ मनोज कुमार वर्मा ने दी।