खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन द्वारा संपन्न
जय जय राम राजा राम नाम से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया
संस्कारधानी राजनांदगांव में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम लला के दिव्य भव्य अयोध्या धाम के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने पर संस्कारधानी राजनांदगांव के खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन द्वारा श्री राम हर्ष महोत्सव मनाया गया । युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल ने बताया कि शहर के स्थानीय श्री मोतीनाथ मंदिर परिसर में गोधूलि बेला में श्री राम हर्ष महोत्सव मनाया गया इस शुभ अवसर पर श्री मोतीनाथ मंदिर को आकर्षक विद्युत झालर से सुसज्जित किया गया एवं भगवान मोतीनाथ जी का विशेष श्रृंगार किया गया गोधूलि बेला में सर्वप्रथम भगवान गणपति पूजन श्री राम दरबार की पूजा अर्चन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ श्री राम भगवान की स्तुति एवं जय जय राम राजा राम नाम का संकीर्तन करते हुए बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ महाआरती की गई । पूरे मंदिर परिसर में दीप मलिका सजाई गई इस अद्भुत पल को चिरस्थाई एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए राजनांदगांव खंडेलवाल समाज आतुर रहा प्रभु श्री राम लला का पूजन अर्चन खंडेलवाल वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम खंडेलवाल एवं खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरला खंडेलवाल साथ खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल ने की समाज के वरिष्ठ श्री हरिशंकर खंडेलवाल ने अपनी ओजस्वी वाणी से जय जय राम एवं अन्य भजनों का संकीर्तन करते हुए उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया कीर्तन करते हुए कुछ क्षण ऐसा लगा कि प्रभु श्री राम बाल रूप की मनमोहक छवि में साक्षात उपस्थित होकर दर्शन दे रहे हैं तत्पश्चात महाआरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया सभी ने प्रभु श्री राम लला को दंडवत होकर नमन किया । सभी ने मिलकर भव्य आतिशबाजी कर महादिवाली महोत्सव की एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर खंडेलवाल समाज के देवीशरण खंडेलवाल ,राजेंद्र खंडेलवाल, अरुण खंडेलवाल , जुगल किशोर खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल प्रमोद खंडेलवाल एवं महिला मंडल से अनीता खंडेलवाल संगीता खंडेलवाल ,उमा खंडेलवाल एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के सह सचिव अतुल खंडेलवाल विशेष आमंत्रित सदस्य अनुराग खंडेलवाल सौरभ खंडेलवाल प्रचार प्रसार प्रभारी अंकित खंडेलवाल एवं अर्पण खंडेलवाल कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश खंडेलवाल, अखिलेश खंडेलवाल अंकेश खंडेलवाल,सौरभ खंडेलवाल आदि युवा वह अन्य समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्री राम हर्ष महोत्सव को दिव्य भव्य ऐतिहासिक बनाने के लिए खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के निष्ठावान स्वयंसेवक राहुल खंडेलवाल परिवेश खंडेलवाल कुशल खंडेलवाल प्रियांशु खंडेलवाल ने पूरे आयोजन की तैयारी कर श्री राम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सेवा करते हुए आयोजन को दिव्य भव्य आकर्षक बना दिया ।
उपरोक्त जानकारी खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के प्रचार-प्रसार प्रभारी अर्पण खंडेलवाल एवं अंकित खंडेलवाल ने दी