स्थानीय स्टेशन पारा, रेल्वे ओव्हरब्रिज के नीचे स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को दीपोत्सव रूप में मनाया गया।
ज्ञातव्य हो कि श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा अयोध्या में बन रहे श्रीरामलला मंदिर की तर्ज़ पर जनसहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार भव्य शेड रूप में निर्माण करवाया गया। 22 जनवरी प्रातःकाल विधिवत पूजन पश्चात प्रसादी वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम की कड़ी में सँध्या समय एक लाख दीपों की रोशनी से स्टेशन पारा ओव्हरब्रिज ढालान से गौरीनगर क्रॉसिंग तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर
अयोध्या नगर की तरह दीप सजाया गया।
उक्त कार्यक्रम में समिति के संरक्षकगण श्री देवेश घाटोड़े, संजय खंडेलवाल, देवेंद्र ठाकुर मार्गदर्शक श्री मिलिंद रेड्डी, अमन यादव, अरविंद चंद्राकर , मनीष कठाने, नरेन्द्र हँसा, समर्पित कार्यकताओं श्री अतुल खंडेलवाल, अमरनाथ यादव, उमेश राजपूत, दिग्विजय श्रीवास्तव, योगेश निर्मलकर, पप्पू यादव, मनोज सिन्हा, विवेक शर्मा, बीरबल रणसुरे, रामलाल सिन्हा जी, कुशवंत सिन्हा, हेमंत सिन्हा, निखिल सिन्हा, मानस खंडेलवाल, तरुण घाटोड़े, एवम क्षेत्र के सनातन धर्म में आस्थावान जनसमुदाय का सहयोग प्राप्त हुआ।
उक्त जानकारी आयोजन समिति के उमेश राजपूत एवम अतुल खंडेलवाल द्वारा प्रदान की गई।