राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम जंगलेसर में 29 जनवरी को मड़ई मेला का आयोजन रखा गया है एवं रात्रि में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती के सिंगार-भोधीपार कला का आयोजन रखा गया है । समस्त युवा मण्डल एवं समस्त ग्रामवासी जंगलेसर ने क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया है।
*26 जनवरी से 03 फरवरी 2024 तक श्रीमद भागवत यज्ञ का आयोजन ग्राम जंगलेसर में**
राजनांदगांव। समीपस्थ गम जंगलेसर में 26 जनवरी से 03 फरवरी 2024 तक श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक श्री राजेश शर्मा रंनचिरई (जामगांव) जिला (बालोद) का होगे। आयोजन समस्त महिला समूह ग्राम-जंगलेसर द्वारा किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने जीवन को सफल बनाये।