कस्तूरबा में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा प्रसंग
पर सुंदर कांड पाठ आयोजित, आज भव्य हनुमान चालीसा पाठ आयोजन
राजनांदगांव / अयोध्या में भगवान श्रीराम लला प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव,को लेकर शहर की समाजसेवी महिलाओ में काफी प्रसन्नता बनी हुई है। समाजसेवी महिलाओं ने इस खुशी के तहत मंगलवार को कस्तुरबा भवन में एकत्रित हो सुंदर कांड का सस्वर पाठ किया वहीं वार्डों में घुमघुम रामधुन गाते हुए प्रभात फेरी की। कस्तूरबा महिला मंडल की वरिष्ठ एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शारदा तिवारी के आह्वान पर आयोजित सुंदर कांड पाठ आयोजन में शहर भर की समाज सेवी महिलाए व कलश यात्री महिलाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सुमधुर स्वरों में गोस्वामी तुलसीदास रचित सुंदर काण्ड का पाठ किया व रामधुन का गान करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री की जै-जै मनाई। बता दें कि कस्तूरबा महिला मंडल के नेतृत्व में समस्त समाजसेवी महिलाएं रोजाना सुबह से उठकर बसंतपुर के वार्ड नंबर 42 एवं 43 में रामधुन का गायन करते प्रभात फेरी कर रही है वहीं कलश यात्रा निकाल कर क्षेत्र में पूरा राममय माहौल बनाने के लिए भी जुटी हुई है।
आज 21 जनवरी रविवार को समाजसेवी श्रीमती शारदा तिवारी के भवानी नगर स्थित निवास स्थान में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के माया शर्मा ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी में हनुमान चालीसा पाठ से लेकर श्री राम पूजन व भव्य दीप मालिका उत्सव के आयोजन किया गया है। श्रीमती शर्मा सहित कस्तूरबा महिला मंडल की सचिव साधना तिवारी बताया कि 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्जवलन कर चारों ओर आलोकित किये जाने वाले इस अतः इस धर्ममय और श्री राम मय आयोजन में महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।
य समाजसेवी महिलाओ ने किया