चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी राजनांदगांव ने निभाया समाज के प्रति अपना कर्तव्य
भारत कंपनी एवं समाज के प्रति निभाया कर्तव्य
राजनांदगांव 18 जनवरी। चोलामंडलम कंपनी के द्वारा Believeathon कार्यक्रम के अंतर्गत 25 से अधिक युवा कर्मचारियों ने बिलासा फाउंडेशन राजनांदगांव को किया रक्तदान ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज के प्रति निभाया जा सके रक्त दान का कर्तव्य ताकि किसी भी मरीज को आसानी से उपलब्ध हो सके रक्त ! यह Believeathon कार्यक्रम चोला कंपनी के द्वारा भारतवर्ष में लगभग 1500 शाखों में किया जा रहा है जिससे कि हर व्यक्ति समाज के प्रति अपना अमूल्य योगदान देकर समाज को एक जुटता का संदेश देकर कार्य किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित.. कमलप्रीत बल, सलीम कुरैशी, विवेक राजपूत, इफ्तिखार अहमद, वीरेंद्र साहू, कमल साहू, राकेश परिहार, केशव यादव, मीनल वर्धन, सूरज गुप्ता, अभिषेक, मनीष, राजिक, लीला, अजय, भक्ति, विजय, राजकुमार, राकेश, अरविंद, डेनिस, उपस्थित थे।