सुबह से ही मंदिर में भक्तों की रही भीड़ ,यज्ञ-अनुष्ठान मे भाग लेने उमड़े श्रृद्धालु
राजनांदगांव / मकर संक्रांति
के अवसर पर स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में यज्ञायोजन से लेकर पर्व विशेष पर विशेष पूजा- अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के पूजा- अनुष्ठान में भाग लेने व यज्ञाहूति प्रदान कर वेदमाता गायत्री का दर्शन करने श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ रही ।
मंदिर के पुरोहितों द्वारा वेद मंत्रों के बीच आयोजित पूजन-अर्चन कार्यक्रम में भक्तों ने नन्ही बेबी मान्या,( सिंघोला) का मुंडन संस्कार व दीपांशु मंगाने (खैरागढ़) व अन्यो का जन्म दिन संस्कार सम्पन्न कराया गया। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या व उप ट्रस्टी बृजकिशोर सुरजन ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन का समय मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में भगवान भुवन भास्कर सूर्य की आद्या शक्ति मां सावित्री व वेदमाता गायत्री का विशेष पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गायत्री परिजनों व आदि शक्ति मां गायत्री के भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और तिल गुड़ की प्रसादी सहित मेवा-मिष्ठान अर्पित कर मातारानी से अपने धर परिवार की सुख शांति व खुशहाली की दुआएं मांगी। इस दौरान मंदिर के आसपास बैठे याचको में श्रद्धालुओं द्वारा दान-दक्षिणा का माहौल बना रहा। मंदिर के व्यवस्थापक ओमप्रकाश जी ने बताया कि संक्रांति का 14 जनवरी की देर रात अश्व पर सवार होकर हरिद्रा लेपन करते हुए दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर प्रयाण हुआ है। संक्रांति का उप वाहन सिंह है जो स्वर्णाभूषणों से अलंकृत हो वृद्धावस्था में विराजित है। इसका फलादेश देश के लिए शुभ है वहीं जन जीवनके लिए मंगलमयता लिए हुए है। उन्होंने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ के पुरोहितों द्वारा जगह-जगह जाकर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सहित प्रज्ञा पुराण कथा, द्वीप यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। व्यवस्थापक ने वैवाहिक आयोजन से लेकर यज्ञ अनुष्ठान व हिन्दू धर्म के सोलह संस्कार के संपादन के लिए शक्तिपीठ में आकर अथवा मो०नं० 7987614465 पर पंजीयन करा कर अपना स्थान सुरक्षित करवा सकते हैं।