राजनांदगांव। ग्राम मोखला में साधना ग्राम संगठन बिहार एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान मेंश्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यकथा व्यास पूज्या दीदी सोनम तिवारी,बेल्दार सिवनी, केशला, खरोरा है एवं परायणकर्ता पंडित गोपेश्वर प्रसाद तिवारी हैा भागवत कथा 10 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को बाललीला, गोवर्धन पूजा व रामलीला 16 जनवरी को मुचुकुंद कथा व रुखमणी मंगल विवाह,17 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष ,तुलसी वर्षा एवं शोभायात्रा,18 जनवरी को गीता ज्ञान, हवन ,सहस्त्र धारा पूर्णहूति, महाप्रसादी के साथ समापन होगा।