राजनांदगांव। उदयाचल द्वारा आयोजित स्व. पुखराज जी कोटड़िया स्मृति निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉ. गंभीर कोटडिया द्वारा किया गया। अध्यक्ष द्वय राजेन्द्र बाफना एवं श्रीमति ममता कोटड़िया द्वारा समस्त आगनतुको का स्वागत किया गया- इस अवसर पर डॉ. गंभीर कोटड़िया द्वारा संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। डॉ. सरोजबेन जोशी ने मरीजों को जालंधर बंद योग पद्धित के बारे में जानकारी दी। इस शिविर के प्रायोजक प्रभात कुमार, प्रदीप कुमार कोटड़िया ने लोगों को हृदय रक्षक किट का भी निःशुल्क वितरण किया गया। लगभग 60-70 मरीजों की जांच की गई तथा 40 दांत निकाले गये इस शिविर में डॉ. श्रेणिक नाहटा, डॉ. भाविका जैन दुर्ग एवं उदयाचल दंत चिकित्सालय के डॉ. सुमित जयसवाल, डॉ. चेष्ठा साहू एवं श्री डॉ. मुकेश कुलकर्णी राजकोट जी ने भी शिविर में अपनी सेवाय दी।
आगामी शिविर दिनांक 14 जनवरी को बैरन बाजार आर्शीवाद भवन रायपुर तथा 15 जनवरी को दुर्ग में आयोजित है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षकगण, युवा मंडल के संयोजक तथा उदयाचल के सदस्यों द्वारा सेवाये प्रदान की गई। उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी गौतम बाफना द्वारा दी गई।