राजनांदगाँव/ रॉयल कराते एकेडमी से बच्चों का कराते में चयन वेस्ट बंगाल (कोलकाता) में कराते में होने रहे नेशनल लेवल कराते महोत्सव सीजन – १ दिनांक ०७ जनवरी २०२४ के लिए हुआ था । जिसमें राजनांदगाँव के बच्चों ने छत्तीसगढ़ को प्रेजेन्ट करते हुए काता व कुमते में अपने कैटेगिरी के हिसाब से हिस्सा लिया दासनगर अलामोहन दास इंदौर स्टेडियम, हावड़ा मुनिश्पिल कोर्पोरेशन कोलकाता में आयोजन की गई थी । जिसमें छत्तीसगढ़ से १५ बच्चों का चयन हुआ था जिसमें सभी ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया व काता/कुमते में मेडल लाकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया । यह सारे बच्चें रॉयल कराते एकेडमी राजनंादगाँव के शिहान आदिल खान सर के प्रशिक्षण प्राप्त कर वहाँ अपना अच्छा प्रदर्शन कर सभी जिलो को हराकर प्रथम प्राप्त कर शहर को गौरविन्त किया है और राजनांदगाँव छत्तीसगढ़ का डंंका कोलकाता में भी बजा कर आये है । जिसमें कामिल खान का चयन गोल्ड के बाद सुपर गोल्ड के लिए हुआ था जिसमें वह सीनियर पुरूष वर्ग के सुपर गोल्ड में भी स्थान अर्जित किया व इंडिया के स्टार प्लेयर नियुक्त हुए। सभी बच्चों का दोनों वर्ग में मेडल लगा है, जिसका विवरण इस प्रकार है, कामिल खान कुमते गोल्ड/ सुपर गोल्ड इवेंट स्टार प्लेयर इंडिया, मीहिर मौर्य सिल्वर मेडल कुमते, इशान शर्मा, कुमते बाउंस मेडल, आस्था टांडेकर कुमते सिल्वर मेडल काता बाउंस मेडल, प्रबुद्ध बंसोड कुमते सिल्वर मेडल काता बाउंस मेडल, कल्पना निषाद कुमते गोल्ड मेडल काता बाउंस मेडल, वर्षा वर्मा कुमते सिल्वर मेडल काता बाउंस मेडल, अब्दुल गोल्ड मेडल काता सिल्वर मेडल/सुपर गोल्ड समीर कुमार साहू, कुमते गोल्ड काता गोल्ड, आरव शर्मा कुमते गोल्ड काता बाउंस मेडल, शिवांशु बिसवाल कुमते सिल्वर मेडल काता बाउंस मेडल, सृष्टि मिश्रा कुमते गोल्ड काता गोल्ड, इन बच्चों ने दोनों आयोजित प्रतियोगिता में मेडल पाकर यह शाबित किया है कि इन बच्चों मेहनत और इनके पीछे मेहनत कर रहे कोच शिहान आदिल खान सर के द्वारा दी गई प्रशिक्षण से ही इन बच्चों ने हर जिले में सफलता हासिल की है । इस उपलब्धी के उपलक्ष्य में राजनांदगाँव जिला कराते एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने कोच व बच्चों को बधाई दी है, व खेल जगत के सभी खेल के कोचो ने कराते के इस उपलब्धी के लिए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाईयाँ दी ।