राजनांदगांव- संस्कारधानी के प्रतिष्ठित डेंटल क्लिनिक ‘‘रॉयल डेंटेयर’’ में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर डॉ रूद्रप्रताप सिंह ठाकुर (एम.डी.एस. – आर्थोडांटिक्स एण्ड डेंटोफेशियल आर्थोपेडिक्स) एवं डॉ. नीतू सिंह ठाकुर (बी.डी.एस. डेंटल एण्ड कास्मेटिक सर्जन) द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मरीजो का परीक्षण कर दांतो से संबंधित जानकारी दी जायेगी तथा शिविर में ईलाज हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने पर विभिन्न दंत उपचारो में १० प्रतिशत से ५० प्रतिशत तक विशेष छूट दी जायेगी।
पता- रॉयल डेंटेयर, ग्रीन हाईट्स, कौरिनभाठा, बसंतपुर रोड, राजनांदगांव
दिनांक – १३ (शनिवार) एवं १४ (रविवार) जनवरी २०२४
समय – सुबह १०:३० बजे से