राजनांदगांव। 12 जनवरी 2024 को पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी में डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली, अधिष्ठाता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस बहुत हर्ष उल्लास से मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र- छात्रों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर अपने -अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. आर एन गांगुली, प्राध्यापक कीट शास्त्र विज्ञान ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में विस्तार प्रभावी और प्रेरणादायक उद्बोधन दिए, डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली, अधिष्ठाता के सभी छात्र- छात्रों से अपील किया की वे अपनी पूरी निष्ठा से राष्ट निर्माण में अपनी सकरात्मक भागीदारी सुनिश्चित करे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवेदी प्रसाद, सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. ने किया। उक्त कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प /2024 का शपथ ग्रहण कराया गया एवं राष्टगान के साथ कार्यक्रम का सामपन किया गया , उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालय समस्त प्राधयापक डॉ. विनम्रता जैन, डॉ ललित रामटेके, डॉ मनोज चंद्राकर, डॉ. पूजा साहू, डॉ. मीनाक्षी मेश्राम, डॉ. रोमिला सेस, , डॉ. प्रदीप पटेल, डॉ. उषा यादव, कर्मचारीगण मनीषा तिवारी, नुनकरण साहू सम्मिलित हुए।