राजनांदगांव: स्वामी विवेकानंद जी के 161 वे जन्म जयंती युवा दिवस के अवसर पर दिग्विजय कॉलेज के न्यू हॉल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण का विषय- नव मतदाता भारत निर्माता रहा. महाविद्लय के एनसीसी, एनएसएस, के कैडेट एवं विदार्थयो ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया 23 छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं प्रथम स्थान नगद पुरस्कार राशि 3000, दितीय पुरुस्कार,2000, एवं तृतीय पुरस्कार 1000, मुमेंटो और प्रमाण पत्र भी दिया गया साथ ही प्रतियोगिता में शामिल हों वाले विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया|
ज्ञात हो की भाषण का विषय नवमतदाता भारत निर्माता जिसपर समस्त प्रतिभागियों द्वारा व्यक्तत्व्य रखा गया | कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्राचार्य केएल तांडेकर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री मोनू बहादुर सिंह, जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, जिला मंत्री शिवम् यादव, उज्जवल कसेर, मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, कमलेश प्रजापति, आदित्य पराते, आशुतोष सिंह महाविदलाय राजनिति विज्ञान के प्रोफेसर संजय सप्तऋषि, इतिहास विभाग के एसिसेंट प्रोफेसर हिरेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे|