सनातन धर्म सभा परिवार के द्वारा
राजनांदगाँव/ संस्कारधानी नगरी राजनांदगाँव में भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा २२ जनवरी के दिन शुभ अवसर पर भगवान रामजी की पूजा अर्चना के साथ धुमधाम से सनानत संस्कृति के साथ दीप महोत्सव होगा सनातन धर्म महासभा परिवार के संतोष पटाक, राकेश ठाकुर (शनिदेव मंदिर) सौरभ खण्डेलवाल, पंकज प्रियंका सेानी ने बताया कि दिनांक २० जनवरी को मानव मंदिर चौक में हनुमान मंदिर जगन्नाथ मंदिर व २१ जनवरी को बालाजी मंदिर गंज लाईन से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक व दीप महोत्सव व आयोजन समिति के संतोष पटाक व राकेश ठाकुर ने बताया कि २२ जनवरी को भगवान रामजी प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर २२ जनवरी को दिग्विजय स्टेडियम में सनातन संस्कृति के साथ जिसमें भगवान रामजी की आकृति, जय श्रीराम ओम त्रिभुल सनातन धर्म की आकृति के साथ शहर में ५ लाख ३ दिवसीय आयोजन में दीप महोत्सव भगवान रामजी की पूजा अर्चना के साथ धुमधाम से होगा इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी भी उपस्थित रहेंगे इस शुभ अवसर पर सनातन धर्म सभा परिवार के राकेश ठाकुर, संतोष पटाक ने सभी राम भक्तों व सर्व हिन्दू समाज व सभी सनातन प्रमियों से सहपरिवार ३ दिवसीय इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा पहुँचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।