कस्तुरबा एवं आराधना मंडल करेगी अक्षत वितरण से लेकर प्रभात फेरी व सुन्दर काण्ड का पाठ
मकर संक्रांति पर होगा हल्दी कुकुम का आयोजन,, बना रहेगा धर्ममय माहौल
राजनांदगांव / अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री राम लला प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास व उत्साह जन-जन में देखने मिल रहा है। लोग अपने-अपने संस्था संगठनों के माध्यम से अक्षत वितरण, प्रभात फेरी, रामधुन गायन से लेकर प्रतिदिन धार्मिक एवं आनुष्ठानिक आयोजन कर भगवान श्री राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है। इस कार्य में महिलाएं भी पीछे नहीं है। शहर की समाज सेवी महिलाएं कस्तुरबा महिला मंडल की संयोजक-संरक्षक श्रीमती शारदा तिवारी के नेतृत्व में तीन दिवसीय आयोजन करने जा रही है जिसमें भगवान श्री राम लला की प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व शहर में तीन दिनों तक धर्ममय वातावरण का निर्माण होगा। कस्तुरबा महिला मंडल व आराधना मंच के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम के पूर्व महिलाओं द्वारा घर-घर जा कर अक्षत वितरण का कार्य किया जा रहा है। बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम अनवरत रूप से आने वाले दिनों तक चलता रहेगा। कस्तुरबा महिला मंडल की सचिव साधना तिवारी ने बताया कि कस्तुरबा भवन के संरक्षिका श्रीमती सरस्वती माहेश्वरी, संयोजिका शारदा तिवारी, अध्यक्ष अलका जानी, आशा गुप्ता, माया अग्रवाल, अनिता जैन, शोभारानी चौरसिया, प्रज्ञा गुप्ता आदि की उपस्थिति में श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा से सम्बंधित तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रथम दिन 16 जनवरी से कस्तुरबा भवन में रोजाना सुन्दर कांड का पाठ व रामधुनि तथा 20 जनवरी तक प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित है। इस बीच 15 जनवरी मंकर संक्रांति के अवसर पर भवन में महिलाओं के बीच हल्दी कुंकम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कस्तुरबा की संयोजक / संरक्षिका शारदा तिवारी ने बताया कि उनके संयोजन में नगर की समस्त समाज सेवी महिलाए शहर में आयोजित श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 5 लाख दीए जलाने का सबसे बड़े आयोजन में सहभागिता निभा रही है। वहीं उपरोक्त कार्यक्रम के तहत कस्तुरबा व आराधना मंच की समस्त समाज सेवी महिलाए घर-घर अक्षत वितरण कर लोगों को भगवान श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर अपने घरों में 11-11 दीए जलाने भगवान श्रीराम पूजन सहित धर्ममय माहौल बनाने की अपील कर रही है। बैठक में जनक बाई गुप्ता, नेमा बाई लोहिया, विद्या पांडे, उमा आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी। उक्ताशय की जानकारी सचिव श्रीमती साधना तिवारी ने दी।