राजनांदगांव :- एनएसयूआई के प्रदेश सयुंक्त महासचिव ने बतया कि सोसल मीडिया में एबीवीपी और भाजपा नेताओं की आपसी नोक झोंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो में अधिकारियों को क्यों बुलाया जा रहा है। वार्षिक समारोह में अतिथि बना कर यह बात भी कही गई है ऐसे में समारोह को राजनीतिक रूप देने की आपसी खिंच तान भी चलति नजर आ रही है एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को माफी मांगने कि बात कह रहे हैं, सत्ते के नशे मे चूर एबीवीपी अपने ही गुरु को माफी मांगने कि बात कहे रहे हैं ।। इस मामले कि अगुवाई करने के लिए प्रदेश के बाहर से छात्रनेता को बुलाया गया है बाकी कुछ नेता डोंगरगांव छुरिया क्षेत्र के बताए जा रहे है,छुरिया कॉलेज के भीतर छात्र न होने की वजह से अंदर एंट्री नही मिल सकी इस लिए सत्ता के जोश में नेता अपना होश खो कर धरना में बैठ गए थे,मामले का तापमान इतना अधिक हो चुका है कि प्रचार्या ने आला अधिकारियों से प्रोटेक्सन भी माँगा। और महाविद्यालय के प्रशासन एवं छात्रों मे भय कि स्थिति हो गयी है ।। यह भी बात सामने आरही है की वीडियो में छात्रनेता आरोप लगाते दिख रहे है जिन्हें पार्टी ने भेजा था वे भाजपा नेता दारू पी के पहुच बात कर रहे थे, शिक्षा के मंदिर परिषर में ऐसी हालत में भेजना और जाना अनुचित है?
प्रदेश भर में सभी जगह वीडियो वायरल भी हो रहा है वीडियो में मामला सलटाने की बात कह दी गई है देर रात कॉलेज परिषर में हंगामा खुले तौर से वीडियो में सामने आरहा है ऐसे में युवाओ में इसका बुरा असर देखने को न मिले इससे पहले शिक्षा के मंदिर में हुई इस घटना को संज्ञान में ले कर कौन से ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी विधिवत कार्यवाही करते है यह देखने वाली बात होगी?अगर प्रशासन दोषियो पर कार्यवाही नही करता है। तो एनएसयूआई इस विषय पर आने वाले समय मे उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन कि होगी।।