राजनांदगांव :- सम्पादक महोदय पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के वार्षिक सम्मेलन प्रांतीय संरक्षक श्री डॉ. राम कृष्णा मिश्रा, से. नि. आयु चिकित्सा अधिकारी व अरूण कुमार मिश्रा के उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार साहू जी विधायक कसडोल अध्यक्षता श्री यशंवत देवान जी अध्यक्ष पेशंनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश विशिष्ट आमंत्रित अतिथि छ.ग. विभूति सम्मान के सिलसिले में श्री आर.पी. शर्मा वार्षिक सम्मेलन समारोह ०८ जनवरी २०२४ को ११ से ३ बजे तक जिला बलौदाबाजार तह. कसडोल अभिषेक लॉज मंगल भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष श्री यशवंत देवान छ.ग. प्रदेश के समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न जिला एवं तहसील अध्यक्ष उपस्थित हुए।
जिला बलौदाबाजार तह. कसडोल के विधायक श्री संदीप कुमार साहू को पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश के जो समस्याए है उस पर ज्ञापन सौपा गया। माँग पूरा करने हेतु आग्रह किया। संगठनों द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है, लेकिन १ वर्ष छ: माह बाद भी सुनवाई भी नही हुई। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय जारी दिनांक १५.१२.२०२२ के परिपालन में ३० जून और दिसम्बर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाना है, लेकिन पर्यन्त तक नहीं मिल पा रहा है। जबकि आदेश हर जिलों में भेजा गया है।
जिला बलौदाबाजार तह. कसडोल में वहाँ के पदाधिकारियों द्वारा ८० वर्ष से अधिक उम्र वाले पुरूष एवं ७५ वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला पेंशनरों का सम्मान किया गया।
जिला राजनांदगांव के पेंशनर्स साथ जिला- बलौदाबाजार तह. कसडोल वार्षिक सम्मेलन में सम्मिलित हुए जिसमें जिला महामंत्री सुधीर शेन्डे / प्रचार – प्रसार मंत्री सी.पी. कोसरिया/ संगठन सचिव ए.के. कहार , संरक्षक एस.आर. केहरी, डॉ. राजू मोहबे सदस्य, तहसील अध्यक्ष घुमका के.के. दुबे आदि साथी सम्मेलन में सम्मिलित हुए।
पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. प्रदेश जिला- राजनांदगांव की मासिक बैठक दिनांक १४.०१.२०२४ दिन रविवार दोपहर १२:३० बजे ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर राजनांदगांव में रखा गया है। जिसमें जिला तहसील के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति प्राथनीय है। उक्त जानकारी सी.पी. कोसरिया द्वारा दी गई।