राजनांदगांव :- छ.ग. प्रदेश राष्ट्रीय सनातन धर्म महासभा के छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र पे्रषित कर माँग की गई जिसे अयोध्या में हुए हमले में मारे गये १५ कार सेवकों के परिवार को जिसमें मुख्य रूप से वासुदेव गुप्ता, राम कुमार कोठारी, शरद कोठारी, रमेश कुमार पाण्डे, राजेन्द्र धारकार,व अन्य के अयोध्या में भगवान राम जी मंदिर निर्माण हेतु कार सेवा में मारे गये सभी के परिवार को सह सम्मान अयोध्या में भगवान राम जी के २२ जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी के परिवार को सह सम्मान बुलाने हेतु छ.ग. सनातन धर्म महासभा ने माँग करते हुए बुलाने माँग की गई। छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन धर्म महासभा के संतोष पटाक ने २२ जनवरी को भगवान श्रीरामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी प्रदेश वासियों से व सभी राम भक्तो से सभी सनातन धर्म प्रेमियों सर्व हिन्दू समाज से अपील की है कि २२ जनवरी के दिन अपने- अपने घरों में ११ दीपक और भगवा केशरिया ध्वज व तोरन पताका लगाकर दिपावली की तरह ३ दिवसीय धूम-धाम से भजन कीर्तन के साथ दीप महोत्सव व दीपावली मनाकर अपन जीवन को धन्य करें। उपरोक्त जानकारी सनातन धर्म के मौसमी शर्मा ने दी।