पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला तह. एवं नगर की संयुक्त बैठक दिनांक ०८.०१.२०२४ दिन सोमवार को ।
राजनांदगांव :- पेशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला एवं तह. नगर की बैठक दिनांक ०८.०१.२०२४ दिन सोमवार को १२:३० बजे दिन से श्री डी.एन. साहू कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में पेशनर्स भवन ठाकुर प्यारेलाल स्कूल परिसर में रखी गई है।
नए सदस्यों को सम्मान सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया जायेगा। इस माह में जिन सदस्यों की जन्मतिथि है उनका जन्म दिन मनाया जायेगा। जो साथी हमसे बिछुड़ गए है उनकों श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी। अंत कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डी.एन. साहू जिलाअध्यक्ष ,महासचिव जी.आर. देवांगन, कोषाध्यक्ष गैंदराम देवांगन, प्रांतीय महामंत्री के.पी.सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एस.के.सिंह, नगर उपाध्यक्ष यश .डी. साव, तहसील अध्यक्ष जी.एल.सोनबोईर, नगर अध्यक्ष बी.टी.बाल्दे , कोषाध्यक्ष विजय लाल निषाद ने अधिक से अधिक संख्या मेें उपस्थित होने की अपील की है यह जानकारी बी.टी. बाल्दे नगर अध्यक्ष द्वारा दी गई।