रक्तदान सहित आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में जन्म दिन की बिखरी छटा
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के महामंत्री एवं जिला भाजपा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजा माखीजा का शुक्रवार को 51 वां जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जन्म दिन के अवसर पर शहर में बढ़ते कदम व छात्र युवा मंच द्वारा जहां रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री माखीजा ने स्वयं रक्त दान की, वही आस्था में बच्चों को भरपेट भोजन खिलाकर तथा अन्य सामग्री बांट कर उनके बीच अपने जन्मदिवस की खुशियां बांटी। श्री माखीजा ने अपने जन्म दिन पर राजनांदगांव प्रवास पर आए यहां के लोकप्रिय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया ।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के आलोक बिंदल ने बताया कि समाजसेवी राजा माखीजा के 51 वें जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ अनिल बरडिया अजय भसीन आदि की उपस्थिति में जिले भर से आए 51व्यापारियो ने छत्तीसगढ़ चेंबरआफ कामर्स की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान मानव मंदिर चौक में राजा के जन्म दिवस पर जमकर पटाखे फोड़े गए और केक काटकर और राजा भाई का मुंह मीठा कराते हुए खुशियां मनाई गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से चेंबर आफ कामर्स के जिलाध्यक्ष शरद अग्रवाल ,कैट जिलाध्यक्ष राजू डागा ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक बिंदल कैट से संजय तेजवानी, अमित चंद्रवंशी चैम्बर के जिला टीम से संजय रिझवानी वरिष्ठ भाजपा नेता कोमल सिंह राजपूत , नागेश यदु , राजकुमार बाफना , संजय शर्मा जी , चंकी अग्रवाल, योगेश सारथी , सुधा पवार , चंद्रभान जंघेल , मनोहर तोतवानी घनश्याम वाधवानी , पवन गणशनी , प्रकाश वाधवानी हरीश मोटलानी , गिरधारी पंजवानी आदि उपस्थित थे।