राजनांदगांव – संस्कारधानी राजनांदगांव बिते दिनो लोकसभा सांसद लोकप्रिय मान. संतोष पाण्डे जी को जन्मदिन की शुभ अवसर में उनके निवास कार्यालय में पहुंचकर बधाई दी। समाजसेवी छबिबाई साहू ने उन्हे धान का झूल भेंट किया । इस अवसर पर लक्ष्मी बाई गंधर्व, मिसला बाई यादव तथा आसपास ग्राम के आए हुए साथी भी उपस्थित थे।