राजनांदगांव. उच्च कार्यालय एवं कलेक्टर जिला-राजनांदगांव के निर्देश पर आगामी नववर्ष के अवसर पर शहर में हो रहे विभिन्न आयोजनों पर खाद्य सुरक्षा विभाग विशेष निगरानी कर रहा है। नववर्ष के स्वागत के लिए जिले के विभिन्न होटलो, रेस्टोरेंट व ढाबों मे विभिन्न आयोजनों मे अनेक खाद्य सामग्रियों का निर्माण व भंडारण किया जाता है। आम जन को स्वच्छ व गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम औचक निरीक्षण कर रही है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुसार जिले मे संचालित होटलो जैसे होटल अवाना, होटल अमोरा, ब्लिस, राज इम्पीरियल, रैलिस आदि सहित ढाबों से भी खाद्य सामग्रियों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए जा रहे है। ज्ञात हो कि ढाबा व महाराजा ढाबा में निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में एक्सपायरी कोल्ड्रिंक्स पाये गये, जिसे तत्काल नष्ट किए गए एवं नमूने भी जप्त किए गये। किचन मे पर्याप्त साफ-सफाई के निर्देश संचालक को दिए गए हैं। जांच पड़ताल की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।