लाल बहादुर नगर मे मनाया गया वीर बाल दिवस
आकाश महिला एवं विद्यार्थी कल्याण संस्थान, लाल बहादुर नगर के तत्वावधान मे 26 दिसंबर 2023 को गुरू गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी श्रीमती उषा यदू एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा धनेश सिन्हा एवं श्रीमती देवकी बघेल जी उपस्थित थीं । कार्यक्रम का प्रारंभ, श्री गुरु गोविंद सिंह एवम उनके वीर पुत्रों के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवम माल्यार्पण कर किया गया। इस उपलक्ष्य पर श्रीमती यदु जी ने विद्यार्थियों को वीर शहीदों के संघर्ष की कहानी बताई एवं इससे सीख लेकर अपने जीवन मे देश एवम धर्म हेतु सजग रहने की प्रेरणा दी । उन्होंने श्रोता समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की गुरु गोविंद सिंह और उनके वीर बालक जैसे अनेक शहीदों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश की अस्मिता को बचाए रखा है।इसे हम किसी भी कीमत पर जाया नही होने देंगे। शिक्षाविद श्री धनेश सिन्हा जी ने बताया कि कैसे उन वीर शहीदों ने कितने कष्ट के उपरांत भी धर्म पथ पर अडिग रहे और धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिए। । इसके पश्चात श्री खुमेश चंद्रवंशी ने अपनी कविता के माध्यम से वीर शहीदों का याद किया एवं पूजा देवांगन ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । इस कार्यकम में आकाश सिन्हा, पूजा साहू, टिकेश्वरी मंडावी, शकुन निषाद, छतेंद्र देवांगन, कुमकुम निषाद, मुस्कान साहू, शांति साहू, कु योगेश्वरी, पूजा देवांगन, उमा देवांगन, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री झमेश्वर प्रसाद साहू ने किया।